Wednesday, 18 December 2013

१२ दिन और बचे हैं नये साल में

____ countdown शुरू हो चुका है

पर क्या आप तैयार हैं ???

___ पुरे उत्साह से नये साल का स्वागत करें

सबने इस साल I mean 2013 में बहुत कुछ खोया पाया है /होगा


___ रिश्ते , प्यार , ब्रेकअप्स , कुछ नोंकझोंक स्कूल -कालेज ___

किसी ने कुछ  papers में  कम  score किये होंगे , कुछ लोग कोई  interviews नही निकाल  पाए होंगे , spouse से  छोटे -मोटे  झगडे  भी हुए होंगे .

सब ठीक है यही जिंदगी है

___ ये ऐसे ही चलती रहती है अनवरत

___ लगातार

बस यही कहना है पूरी जिंदादिली से नये साल का स्वागत करिये

#नमस्ते --

Monday, 16 December 2013

हिंदी

क्युं तेरा ख़्वाब, नींद, बेचैनी, सब तेरा,
ये मुल्क जितना तुम्हारा है, उतना मेरा

जो हर समय दूसरों के दोष को देखता है, वो अपनी पहचान खो बेठता है l

Thursday, 12 December 2013

एक ही कमरे तक सिमट गया वो घर जो कल तक उनके रहने पर हरा भरा और चुलबुलाहट से भरा था
#विदाई

Monday, 9 December 2013

कसक

नीम के ये पेड़ इक दिन आम देंगे .. सोच कर रिश्तों को ढोते जा रहे है....!!!

Sunday, 1 December 2013

ये सच है कि कड़ी मेहनत से कभी कोई मरा नहीं , लेकिन मुझे लगता है , चांस लेने की क्या ज़रुरत है.

जब तक आदमी को ऐहसास होता है कि उसके पिता सही थे , उसका एक बेटा होता है जो सोचता है कि वह गलत है .

मैं तुम्हारे ब्रेक्स नहीं बना सकता, इसलिए मैंने तुम्हारे हॉर्न को जोरदार बना दिया है.

अगर आपको ये लगता है कि किसी को इसकी चिंता नहीं कि आप ज़िंदा भी हैं , तो बस कार की कुछ किश्तें जमा ना करिये .

झूठ बोलने का सबसे अच्छा तरीका है सच बोल दो ….. सावधानी से बनाया गया सच .

मैंने भगवान् से एक बाइक मांगी , लेकिन मुझे पता है भगवान् ऐसे काम नहीं करते . इसलिए मैंने एक बाइक चुरा ली और क्षमा मांग ली .

कुछ भी हो जाए शादी करो . अगर तुम्हे अच्छी पत्नी मिलती है , तुम खुश हो जाओगे , अगर तुम्हे खराब पत्नी मिलती है , तुम एक दार्शनिक बन जाओगे .

एक सफल आदमी वो है जो अपनी बीवी के खर्चे से ज्यादा कमा सके . एक सफल औरत वो होती है जो ऐसा आदमी खोज सके .

एक विजन रखो, बड़ा सोचो, Naysayers को इगनोर करो, कठोर परिश्रम करो और दुनिया को कुछ वापस दो…बदलो इस दुनिया को. क्योंकि अगर हम नहीं तो और कौन? ...