himanshu singh
Monday, 1 February 2021
Friday, 13 June 2014
नशा
Saturday, 25 January 2014
जिंदगी कब लाईफ बन गयी पता ही नहीं चला..
अभी थोडी देर पहले ही तो बचपन मुझे जवानी के घर छोड़ने आया था..
तब जो जीते थे, जिंदगी तो वही थी.. अब जो है उसे तो लोग बाग़ लाईफ कहते है.. पर फर्क दोनों में कुछ भी नहीं..
पहले हम इससे खेलते थे अब ये हमसे खेलती है..
ज़िन्दगी का फेवरेट गेम छुपम छुपाई..
#जिंदगी_१६mm
"खोया खोया सा रहता हू आजकल..
जबसे तुझे देखा है किसी और के साथ..
ज़िंदगी तू इतनी बद्चलन क्यो है.."
#हिमांशू_जी
Wednesday, 15 January 2014
हिमांशू_जी
मुझे मालुम है कुछ लोग मुझसे खुश नही रहते , क्यूंकि
मै ज्यादा अच्छा नही हूं
पर
कुछ लोग है जो मुझे दिल से करीब मानते है, और मुझसे प्यार करते हैं
क्यूंकि
वो जानते है मेरी इस छोटी सी हंसी और छोटी सी खुशी में कहीं तो एक अपनापन _एक सच्चाई छुपी है
Wednesday, 18 December 2013
१२ दिन और बचे हैं नये साल में
____ countdown शुरू हो चुका है
पर क्या आप तैयार हैं ???
___ पुरे उत्साह से नये साल का स्वागत करें
सबने इस साल I mean 2013 में बहुत कुछ खोया पाया है /होगा
___ रिश्ते , प्यार , ब्रेकअप्स , कुछ नोंकझोंक स्कूल -कालेज ___
किसी ने कुछ papers में कम score किये होंगे , कुछ लोग कोई interviews नही निकाल पाए होंगे , spouse से छोटे -मोटे झगडे भी हुए होंगे .
सब ठीक है यही जिंदगी है
___ ये ऐसे ही चलती रहती है अनवरत
___ लगातार
बस यही कहना है पूरी जिंदादिली से नये साल का स्वागत करिये
#नमस्ते --
एक विजन रखो, बड़ा सोचो, Naysayers को इगनोर करो, कठोर परिश्रम करो और दुनिया को कुछ वापस दो…बदलो इस दुनिया को. क्योंकि अगर हम नहीं तो और कौन? ...
-
" फुरसत तो बहुत थी , देश के लिए .... पर जब पेट भर गया ...... तो नींद सी आ गई .......!!.
-
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ , और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा .....