Wednesday, 31 July 2013

मै मन्दिर मस्जिद में..दूध और चादर चढाता रहा ...! बाहर एक गरीब भुख और ठंड से मर गया..!!

मै मन्दिर मस्जिद में..दूध और चादर
चढाता रहा ...!
बाहर एक गरीब भुख और ठंड से मर
गया..!!

कभी अकेले था रास्ते पर ... मंजिल दिख रही थी ... आज जब साथी हैं तो मजा कुछ और है रास्ते का..

कभी अकेले था रास्ते पर ... मंजिल दिख रही थी ...
आज जब साथी हैं तो मजा कुछ और है रास्ते का..

Tuesday, 30 July 2013

मेरी भाषा तुम्हारी भाषा, मेरा धर्म तुम्हारा धर्म, मेरी जाति तुम्हारी जाति, मेरा देश तुम्हारा देश.....यह सब संकीर्ण विचारों की पहचान है. विस्तृत सोच वाले व्यक्ति सम्पूर्ण पृथ्वी को अपना घर मानते है.

आदमी को सिर्फ वहम है, पास उसके ही इतना गम है पूछो हंसते हुए चेहरों से, आंख भीतर से कितनी नम ह....

आदमी को सिर्फ वहम है, पास उसके
ही इतना गम है
पूछो हंसते हुए चेहरों से, आंख भीतर से
कितनी नम ह....

Raashtey badal gaye hi .... Kya Phir se laut Kar dekha jaaye ?

Raashtey badal gaye hi ....
Kya
Phir se laut Kar dekha jaaye ?

Monday, 29 July 2013

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से, धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले..

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के
हिसाब से,
धोखा खा जाते है, अक्सर
ज्यादा बोलने वाले..

Saturday, 27 July 2013

यह सबसे बड़ा आश्चर्य है कि व्यक्ति को स्वयं का अपराध, अपराध नहीं लगता

यह सबसे बड़ा आश्चर्य है कि व्यक्ति को स्वयं का अपराध, अपराध नहीं लगता

Friday, 26 July 2013

रिपोर्टर मोदी जी से : गुजरात का कौन सा प्लयेर
सर्वशेष्ठ है ?
मोदी जी रिपोर्टर से : मुझेलगता है इस रविन्द्र
जडेजासमय सर्वशेष्ठ खिलाड़ी है वह तो गुजरात
का शेर है .
**BREAKING NEWS :
... नरेन्द्र मोदी ने रविन्द्र जडेजाको गुजरात का शेर
बताया है,इरफ़ान पठानको नहीं ....

मनीष तिवारी: मोदी ने इस समय ये बयान देकर
बतादिया है कि उन्हें
अल्पसंख्यकों की कितनी फिक्र है .

दिग्विजय सिंह: लगता है की इस फेकू
की ही साजिश के कारण इरफ़ान पठान चैंपियंस
ट्राफी मैं बिना कोई मैच खेले ही चोटिल हो गए और
वेस्ट इंडीज सीरीज से बाहरहो गए .

शकील अहमद: कही इरफ़ान पठान नरेन्द्र मोदी से
बदला लेने के लिए IM में ना शामिल हो जाये .

अन्ना : मेरे पास अब तक नरेन्द्र
मोदी को सांप्रदायिक साबित करने कोई सबूत
नहीं था लेकिन अब मिल गया .

नितीश कुमार : हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो इरफ़ान
पठान को टीम में शामिल करे

सलमान खुर्शीद : नरेन्द्र मोदी केइस बयान से भारत
अफगानिस्तान रिश्तों में दरार आएगी (ध्यान
रहेकी इरफ़ान पठान मूल रूप से अफगानिस्तान के है )

अजय माकन : गुजरात ने तो राष्ट्रीय खेलो में एक
भी स्वर्ण नहीं जीता है रविन्द्र जडेजा और इरफ़ान
पठान हमारी देंन है.

अखिलेश यादव : लगता है की नरेन्द्र मोदी के हीकारण
गुजरात का यह शेर मेरे प्रदेश खिलाड़ी सुरेश रैना से
झगड़ा किया है . सोचिये जबनरेन्द् मोदी देश के
प्रधानमंत्री बनेंगे तो उत्तर प्रदेश क्या होगा?

मोदी जी रिपोर्टर से : बड़ा मजा आ रहा है . और सवाल
पूछो.....

Wednesday, 24 July 2013

रेतों के ढेर पर ईटों से रास्ते बना कर खुश हो जातें हैं... बच्चे मजदूरों के खिलोने नहीं मांगते...

रेतों के ढेर पर ईटों से रास्ते बना कर खुश हो जातें हैं...
बच्चे मजदूरों के खिलोने नहीं मांगते...

रातेँ चाँदनी अब सिर्फ गांवोँ मेँ होती है... शहर की रातेँ तो काली होती है !!

रातेँ चाँदनी अब सिर्फ गांवोँ मेँ होती है...
शहर की रातेँ तो काली होती है !!

Subhratri

हर मोड पर ठेका है, और सरकार कहती है, - ""शराब पीकर गाड़ी ना चलाये.."" हो रहा भारत निर्माण

हर मोड पर ठेका है,

और सरकार कहती है, -
""शराब पीकर गाड़ी ना चलाये..""
हो रहा भारत निर्माण

ए बुरे वक़्त तू इतना भी बवाल न मचा मेहमां बनकर आया है, मेहमां बनकर रह ।।

ए बुरे वक़्त तू इतना भी बवाल न मचा
मेहमां बनकर आया है, मेहमां बनकर रह ।।

Tuesday, 23 July 2013

हर एक नीति के लिए उनके पास एक मिसाल है . मेरी दादी ने ये किया, मेरे पिता ने वो किया और मेरे पर-दादा ने कुछ और किया . क्या ऐसे ही आप देश चलाते हैं?

हर एक नीति के लिए उनके पास एक मिसाल है . मेरी दादी ने ये किया, मेरे पिता ने वो किया और मेरे पर-दादा ने कुछ और किया . क्या ऐसे ही आप देश चलाते हैं?

जीवन को बहुत गंभीरता से न लें, आप इसमें से कभी जीवित नहीं निकल सकेंगे।

जीवन को बहुत गंभीरता से न लें, आप इसमें से
कभी जीवित नहीं निकल सकेंगे।

Monday, 22 July 2013

एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ

एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ

गुस्से के साइड इफ़ेक्ट  जीवन भर रुलाते है

गुस्से के साइड इफ़ेक्ट 
जीवन भर रुलाते है

बहुत कुछ किया जाना है और अभी ग्रैंड फिनाले बाकी है ..

हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों ,आस – पड़ोस की जगहों , बस्तीयों ,गावों, और स्कूलों से कर सकते हैं .

हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों ,आस – पड़ोस की जगहों , बस्तीयों ,गावों, और स्कूलों से कर सकते हैं .

वक्त के नाम पर कट जाती है सदिया, लेकिन वक़्त की अपनी कोई उम्र नहीं होती...

वक्त के नाम पर कट जाती है सदिया,
लेकिन वक़्त की अपनी कोई उम्र नहीं होती...

दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ , और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा .....

दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ ,
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा .....

Sunday, 21 July 2013

मैं "आईना" हूँ मेरी अपनी जवाबदारी है , जिसे कबूल न हो वो सामने से हट जाए l

मैं "आईना" हूँ मेरी अपनी जवाबदारी है ,
जिसे कबूल न हो वो सामने से हट जाए l

Saturday, 20 July 2013

तुम्हारा नाम, माँ -बाप ने रखा जो भी .. अब उसी नाम के काबिल, बनाईये खुद को

तुम्हारा नाम, माँ -बाप ने
रखा जो भी ..
अब उसी नाम के काबिल, बनाईये खुद को

तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं, ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे !

तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे !

" फुरसत तो बहुत थी , देश के लिए .... पर जब पेट भर गया ...... तो नींद सी आ गई .......!!.

" फुरसत तो बहुत थी , देश के लिए ....
पर जब पेट भर गया ......
तो नींद सी आ गई .......!!.

Friday, 19 July 2013

zindgi   ज़िन्दगी  nursery schools में  होने  वाली  उस  race की  तरह  है  जिसमे  आप  चम्मच  में  रखे  मार्बल  को  अपने  मुंह  में  दबा  कर  दौड़ते  हैं . अगर  मार्बल  गिर  जाये  तो  दौड़  में  first आने  का  कोई  अर्थ  नहीं  है .


मनोचिकित्सकों का कहना है की ........
अगर कोई इन्सान बहुत हंसता है , तोअंदर से
वो बहुत अकेला है
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूतदिखाता है
और रोता नही , तो वो अंदर से बहुत कमजोर है
अगर कोई जरा जरा सी बात पर रो देताहै
तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है
अगर कोई हर बात पर नाराज़ हो जाता है
तो वो अंदर से बहुत अकेला और जिन्दगी में
प्यार की कमी महसूस करता है
लोगों को समझने की कोशिश
कीजिये,जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती,
लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए
कितने खास हैं
हम सब एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं
जहाँ नकली नीबू को वेलकम ड्रिंक में
डाला जाता है और असली नीबू को हाथ धोने के
लिए फिंगर बाउल म

एक विजन रखो, बड़ा सोचो, Naysayers को इगनोर करो, कठोर परिश्रम करो और दुनिया को कुछ वापस दो…बदलो इस दुनिया को. क्योंकि अगर हम नहीं तो और कौन? ...