Wednesday, 18 December 2013

१२ दिन और बचे हैं नये साल में

____ countdown शुरू हो चुका है

पर क्या आप तैयार हैं ???

___ पुरे उत्साह से नये साल का स्वागत करें

सबने इस साल I mean 2013 में बहुत कुछ खोया पाया है /होगा


___ रिश्ते , प्यार , ब्रेकअप्स , कुछ नोंकझोंक स्कूल -कालेज ___

किसी ने कुछ  papers में  कम  score किये होंगे , कुछ लोग कोई  interviews नही निकाल  पाए होंगे , spouse से  छोटे -मोटे  झगडे  भी हुए होंगे .

सब ठीक है यही जिंदगी है

___ ये ऐसे ही चलती रहती है अनवरत

___ लगातार

बस यही कहना है पूरी जिंदादिली से नये साल का स्वागत करिये

#नमस्ते --

Monday, 16 December 2013

हिंदी

क्युं तेरा ख़्वाब, नींद, बेचैनी, सब तेरा,
ये मुल्क जितना तुम्हारा है, उतना मेरा

जो हर समय दूसरों के दोष को देखता है, वो अपनी पहचान खो बेठता है l

Thursday, 12 December 2013

एक ही कमरे तक सिमट गया वो घर जो कल तक उनके रहने पर हरा भरा और चुलबुलाहट से भरा था
#विदाई

Monday, 9 December 2013

कसक

नीम के ये पेड़ इक दिन आम देंगे .. सोच कर रिश्तों को ढोते जा रहे है....!!!

Sunday, 1 December 2013

ये सच है कि कड़ी मेहनत से कभी कोई मरा नहीं , लेकिन मुझे लगता है , चांस लेने की क्या ज़रुरत है.

जब तक आदमी को ऐहसास होता है कि उसके पिता सही थे , उसका एक बेटा होता है जो सोचता है कि वह गलत है .

मैं तुम्हारे ब्रेक्स नहीं बना सकता, इसलिए मैंने तुम्हारे हॉर्न को जोरदार बना दिया है.

अगर आपको ये लगता है कि किसी को इसकी चिंता नहीं कि आप ज़िंदा भी हैं , तो बस कार की कुछ किश्तें जमा ना करिये .

झूठ बोलने का सबसे अच्छा तरीका है सच बोल दो ….. सावधानी से बनाया गया सच .

मैंने भगवान् से एक बाइक मांगी , लेकिन मुझे पता है भगवान् ऐसे काम नहीं करते . इसलिए मैंने एक बाइक चुरा ली और क्षमा मांग ली .

कुछ भी हो जाए शादी करो . अगर तुम्हे अच्छी पत्नी मिलती है , तुम खुश हो जाओगे , अगर तुम्हे खराब पत्नी मिलती है , तुम एक दार्शनिक बन जाओगे .

एक सफल आदमी वो है जो अपनी बीवी के खर्चे से ज्यादा कमा सके . एक सफल औरत वो होती है जो ऐसा आदमी खोज सके .

Saturday, 30 November 2013

ये मायने नहीं रखता कि तुम हारते हो या जीतते हो; जो मायने रखता है वो ये कि मैं हारता हूँ या जीतता हूँ |

Sunday, 24 November 2013

शब्दायाम

क्यूं ना खुश होने का नया बहाना ढूंढा जाए

प्रयास

एक शक्ति है जो ढकेलती है मुझे ,
डरो मत किसी से कहती है मुझे /|

Tuesday, 19 November 2013

परिचय___अबूझा_सा

सबने रोका मुझे ,रोका मुझे सबने
लेकिन की मैने
अपनी ही मनमानी

Wednesday, 13 November 2013

जिंदगी

उसकी तो है लाईफ अपनी तो बस धत्त्त तेरे की _____ लाईफ ओके का ये स्लोगन याद है ना आप सब को ........ कही आप भी तो नही हैं इस "धत्त्त तेरे की" के चक्कर में या आपने इस "धत्त्त तेरे की" के चक्कर में लाईफ के कितने अच्छे पलों को miss कर दिया #हिमांशू_जी -- Sent from Fast notepad

Wednesday, 28 August 2013

भगवान् श्रीकृष्ण जी आप सभी की मनोकामना पूरी करे सबके जीवन में सुख व समृधि आये जय जय श्री कृष्णा.....

Sunday, 11 August 2013

वाह क्या सोच है हम भारतीयों की साल भर कही भी सांप दिखे उसको तुरंत मार डालते है लेकिन नागपंचमी पर उसकी पूजा करते है उसको दूध पिलाते है|उसी प्रकार महंगाई,भ्रष्टाचार और घोटालों के नाम पर दिन-रात कांग्रेस को खूब गालियाँ देंगे लेकिन चुनाव में वोट कांग्रेस को ही देंगे.....|
सोच को बदलो सरकार अपने आप बदल जायेगी.|
सरकार को बदलो किस्मत अपने आप बदल जायेगी|

Saturday, 10 August 2013

जहन्नुम नसीब हुयी उन्हें जहाँ लूटके ,
वतन पर जाँ लुटाकर हम फ़रिश्ते हो गए !

# शहीदों_को_नमन !

हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैँ,,,, मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल ना थे....!!!!
शहीद विजय के चाचा का बयान - मेरा बेटा लोहे की टोपी पहन कर देश की रक्षा करता था,यदि किसी अमीर का बेटा या नेता मरता तब देश का झंडा झुकाया जाता

Friday, 9 August 2013

जो मुस्लमान यहाँ का खाते हैं और यहाँ का ही गाते हैं,उन सभी भाइयों को ईद मुबारक , बाकी सब अपना चाँद पाकिस्तान जा कर देखें".

Thursday, 8 August 2013

जो वादा आप तोड़ देंगे या तोड़ सकते है वह वादा कभी मत कीजिये . 
राजनेता सभी जगह समान होते हैं. जहाँ कोई नदी ना हो वहां भी वे पुल बनाने का वादा कर देते हैं. 
प्यार हमेशा बनाता है यह कभी नष्ट नहीं करता. इस धोखे में आदमी केवल वादें करता है. 
जो वादा करने में सबसे धीमे होते हैं वे इसे पूरा करने में सबसे वफादार होते हैं. 

Tuesday, 6 August 2013

समर्थन और विरोध विचारों का होना चाहिए व्यक्ति का नहीं क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति भी गलत विचार रख सकता है और किसी बुरे व्यक्ति का भी कोई विचार सही हो सकता है। मत भेद कभी मन भेद नहीं बनने चाहिए.
लोग जैसे है उन्हें वैसे ही स्वीकार करना विवादों की सम्भावना को कम कर देता है.
जो दूसरों से ईर्ष्या करते हैं, वे जीवन में शांति नहीं पा सकते.
मेरी अनुमति के बिना मुझे कोई भी चोट नहीं पहुँचा सकता. M.K. GANDHI
लोग दूसरों के जीवन में इतनी रूचि क्यों लेते हैं? लगता है उनका स्वयं का जीवन दिलचस्प नहीं है.
जब तक देश का युवा नेताओं को गालियाँ देना छोड़ मतदान बूथ तक नहीं वोट डालने नहीं जाएगा बदलाव नहीं होगा। और फिर घर पर बैठ कर पांच साल क्रिकेट देखने का और नेताओं को गाली देने का काम रह जायेगा।
लड़कियों के लिए जीवन आसान नहीं यहाँ तक की फेसबुक पर भी.
कभी-कभी जिंदगी में सबसे आसान सवाल ही जवाब देने में सबसे मुश्किल लगने लगता है.
औरतें मनाती हैं उत्सव बेटों के परदेस से लौट आने पर और खुद भेज दी जाती हैं वृद्धाश्रम के किसी कोने में।
वहशी और दरिँदे क्योँ होते हैँ जानवर ही ? इँसानोँ का खून तो अक्सर इँसान भी पीते हैँ
jaantey hi ki girne se lagegi .... lekin phir bhi girna hi ....... kyu .... ??
जिसके पास दूसरों के लिए मुस्कान की कमी है वह सच में गरीब है.
कभी-कभी मुस्कुराने के लिए भी साहस की जरुरत होती है.
हर कोई हर चीज में विशेषज्ञ नहीं होता. मुझे नफरत है इस बात से जब लोग किसी की अयोग्यता और अकुशलता का मजाक बनाते है.
जिस तरह से अलग-अलग धर्म ईश्वर के बारे में अलग अलग दावें करते है मुझे कभी कभी लगता है : ईश्वर ने मनुष्य को बनाया या मनुष्य ने ईश्वर को . अगर हम ईश्वर को सर्वोच्च शक्ति मानते है तो हम होते कौन है ईश्वर के बारे में कुछ भी तय करने वाले.
कुछ लोगों का जनसँख्या के मुद्दे से कोई लेना देना नहीं होता क्योंकि वे सोचते हैं बच्चे भगवान की देन होते हैं.समझ नहीं आता अपनी करनी लोग भगवान् पर कैसे थोप देते है ?
कई लोग ईश्वर की पूजा इसलिए करते हैं ताकि वे बुरे काम करने का लाइसेंस प्राप्त कर सके.
उफऽऽ पिछले बीस मिनट से परेशान था... आखिर TV मेँ आवाज क्यो नहि आ रही.. , अब जाकर पता चला मनमोहन सिह भाषण दे रहे थे
हिंदी स्वभाव से ही सामाजिक समानता की पक्षधर है.. इसमे कोई भी अक्षर कैपिटल या स्माल नही होता..! ॐॐॐ
दोस्त किसी इतिहास का पन्ना नहीं, न ही गणित या कल्चरल की भाषा है, कोई भाषा नहीं, जिसे याद कर सके यह तो केवल केमिस्ट्री है जो दो इंसान के दिल ही समझ सकता है’
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.
मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर परमेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उसे दोस्त को संजोंता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता.
बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे.
वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं मायने रखते हैं.
जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.
"कमियोँ पर ऊँगली उठाने से बेहतर है कि उन्ही हाथोँ से उनमेँ सुधार लाया जाए...!!!" —
Flirting ..... Bda scope hi is profession me 900 chuhe khake billi haj ko chali ¿
आज हस्ते हैं उन खयालो में ऐसे , मुस्कुराते हैं सोच कर नादानीया थी कैसे , ज़हन में कुछ बेचैनिय बस जाती थी वजय का अता पता न होता वैसे
Miles to go..... Stay happy stay foolish
Mushkiley bhale hi ho, Par har Gehri Raat ke baad ek Nayi Taazgi bhari Din to aana hai
Akela chal Akela chal Hawa ki teeZ raftar se ladta chal Asmaan ki unchaio se upar udta chal Seema ki us kagar ko is kadar par kar Teri phonch ko hi duniya assem rekha maaan kar, Raha hai chal
आज मोबाइल के हेडफोन की सार्थकता समझ में आ रही है.... कुछ ऐसे ही
"अगर आपके दोस्त का दुश्मन आपका दोस्त है तो आप जरुर उनमें से किसी एक या फिर दोनों के ही दोस्त नहीं हैं।"

:)

Hum apne bujurgo se Bahut kuch seekh saktey hi ....... Kyuki wo un sabhi raashto se gujar chuke hi jinpe hum Abhi chal rahe hi.... Namastey
Find your perfect life partner Ye ad net par mila Humne to Suna tha jodiya aashmano me banti hi ....... Youths to kahte hi jodiya fb, Twitter , aur zorpia par Banti hi
एक आइना ही तो जो साथ है मेरे, हंसता नही कभी ,जब हालात हो बुरे ।
Can you imagine a world without men? No crime and lots of happy fat women

सफलता की तयारी

शहर से कुछ दूर एक बुजुर्ग दम्पत्ती रहते थे . वो जगह बिलकुल शांत थी और आस -पास इक्का -दुक्का लोग ही नज़र आते थे . एक दिन भोर में उन्होंने देखा की एक युवक हाथ में फावड़ा लिए अपनी साइकिल से कहीं जा रहा है , वह कुछ देर दिखाई दिया और फिर उनकी नज़रों से ओझल हो गया .दम्पत्ती ने इस बात पर अधिक ध्यान नहीं दिया , पर अगले दिन फिर वह व्यक्ति उधर से जाता दिखा .अब तो मानो ये रोज की ही बात बन गयी , वह व्यक्ति रोज फावड़ा लिए उधर से गुजरता और थोड़ी देर में आँखों से ओझल हो जाता . दम्पत्ती इस सुन्सान इलाके में इस तरह किसी के रोज आने -जाने से कुछ परेशान हो गए और उन्होंने उसका पीछा करने का फैसला किया .अगले दिन जब वह उनके घर के सामने से गुजरा तो दंपत्ती भी अपनी गाडी से उसके पीछे -पीछे चलने लगे . कुछ दूर जाने के बाद वह एक पेड़ के पास रुक और अपनी साइकिल वहीँ कड़ी कर आगे बढ़ने लगा . १५-२० कदम चलने के बाद वह रुका और अपने फावड़े से ज़मीन खोदने लगा . दम्पत्ती को ये बड़ा अजीब लगा और वे हिम्मत कर उसके पास पहुंचे ,“तुम यहाँ इस वीराने में ये काम क्यों कर रहे हो ?” युवक बोला , “ जी, दो दिन बाद मुझे एक किसान के यहाँ काम पाने क लिए जाना है , और उन्हें ऐसा आदमी चाहिए जिसे खेतों में काम करने का अनुभव हो , चूँकि मैंने पहले कभी खेतों में काम नहीं किया इसलिए कुछ दिनों से यहाँ आकार खेतों में काम करने की तैयारी कर रहा हूँ!!” दम्पत्ती यह सुनकर काफी प्रभावित हुए और उसे काम मिल जाने का आशीर्वाद दिया . Friends, किसी भी चीज में सफलता पाने के लिए तैयारी बहुत ज़रूरी है . जिस sincerity के साथ युवक ने खुद को खेतों में काम करने के लिए तैयार किया कुछ उसी तरह हमें भी अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं .
कुछ लोग , जो स्कूल नहीं जा पाए , कॉलेज प्रोफेसरों से अधिक शिक्षित और बुद्धिमान हैं । ॐ
Bus raashto par chalne par khoob Maza aa raha hi ..... Manzil ko to milna he hi .....
बदलाव की ज़रुरत ने मेरे मन के केंद्र तक एक सड़क बना दी.
Har Manzil hi aashaan ..... Karna kya hi ..... ?? Insaaan ho yaara Dimaag hi , Haath _ paav hi , Bhagwaan ka saath hi ...... Ha Ek baat yaad aayi .... Kisi mahapurush ne kaha hi .... Us insaan se humesa bach kar rahna Jiska Bhagwaan aashmaan me rahta hi .... Khud par bharosha ho Khud par vishwaash .... Namastey
सहने की प्रतिभा विकल्पों की अज्ञानता की वजह से आती है
सभी महान उपलब्धियां समय मांगती हैं।
मैं तुम्हारे साथ हूँ. चलो चलें. अच्छा लगता है ......
हमें कई बार पराजित होना पड़ सकता है लेकिन हमें हार नहीं माननी चहिये

:)

मुझे यकीन है कि हर व्यक्ति प्रतिभा के साथ पैदा होता है.

:)

सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है. तथ्य सत्य को छिपा सकते हैं.
Don't worry about your haters. They are just confused admirers who can't understand why many people love you.!!

Monday, 5 August 2013

किसी दिन जिंदगानी में, ...ये करिश्मा क्यों नहीं होता .. हर दिन जाग जाता है,....... पर जिन्दा क्यों नहीं होता ... सोता इंसान ...
आपको सोचना तो है ही, तो क्यों ना बड़ा सोचिये?
जहाँ तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाइये , जब आप वहां पहुचेंगे, आप और आगे देख पाएंगे.
यदि आप कोई हुनर चाहते हैं तो असी व्यवहार कीजिये जैसे कि वो आपमें पहले से हो.
जब कोई आपको दिखाता है की वो कौन है , तो पहली बार उसपर भरोसा कर लीजिये .
घर के लिए पीड़ा हम सबके अन्दर होती है, ऐसी सुरक्षित जगह जहाँ हम जैसे हैं वैसे जा सकते हैं और हमसे कोई सवाल भी नहीं किया जाता।
यदि आपके ह्रदय में किसी और की परवाह आ जाए , तो आप सफल हो चुके होंगे.

उम्र शरीर की होती है प्राण को उम्र से क्या वास्ता .....???

उम्र शरीर की होती है
प्राण को उम्र से क्या वास्ता .....???

Saturday, 3 August 2013

Wednesday, 31 July 2013

मै मन्दिर मस्जिद में..दूध और चादर चढाता रहा ...! बाहर एक गरीब भुख और ठंड से मर गया..!!

मै मन्दिर मस्जिद में..दूध और चादर
चढाता रहा ...!
बाहर एक गरीब भुख और ठंड से मर
गया..!!

कभी अकेले था रास्ते पर ... मंजिल दिख रही थी ... आज जब साथी हैं तो मजा कुछ और है रास्ते का..

कभी अकेले था रास्ते पर ... मंजिल दिख रही थी ...
आज जब साथी हैं तो मजा कुछ और है रास्ते का..

Tuesday, 30 July 2013

मेरी भाषा तुम्हारी भाषा, मेरा धर्म तुम्हारा धर्म, मेरी जाति तुम्हारी जाति, मेरा देश तुम्हारा देश.....यह सब संकीर्ण विचारों की पहचान है. विस्तृत सोच वाले व्यक्ति सम्पूर्ण पृथ्वी को अपना घर मानते है.

आदमी को सिर्फ वहम है, पास उसके ही इतना गम है पूछो हंसते हुए चेहरों से, आंख भीतर से कितनी नम ह....

आदमी को सिर्फ वहम है, पास उसके
ही इतना गम है
पूछो हंसते हुए चेहरों से, आंख भीतर से
कितनी नम ह....

Raashtey badal gaye hi .... Kya Phir se laut Kar dekha jaaye ?

Raashtey badal gaye hi ....
Kya
Phir se laut Kar dekha jaaye ?

Monday, 29 July 2013

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से, धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले..

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के
हिसाब से,
धोखा खा जाते है, अक्सर
ज्यादा बोलने वाले..

Saturday, 27 July 2013

यह सबसे बड़ा आश्चर्य है कि व्यक्ति को स्वयं का अपराध, अपराध नहीं लगता

यह सबसे बड़ा आश्चर्य है कि व्यक्ति को स्वयं का अपराध, अपराध नहीं लगता

Friday, 26 July 2013

रिपोर्टर मोदी जी से : गुजरात का कौन सा प्लयेर
सर्वशेष्ठ है ?
मोदी जी रिपोर्टर से : मुझेलगता है इस रविन्द्र
जडेजासमय सर्वशेष्ठ खिलाड़ी है वह तो गुजरात
का शेर है .
**BREAKING NEWS :
... नरेन्द्र मोदी ने रविन्द्र जडेजाको गुजरात का शेर
बताया है,इरफ़ान पठानको नहीं ....

मनीष तिवारी: मोदी ने इस समय ये बयान देकर
बतादिया है कि उन्हें
अल्पसंख्यकों की कितनी फिक्र है .

दिग्विजय सिंह: लगता है की इस फेकू
की ही साजिश के कारण इरफ़ान पठान चैंपियंस
ट्राफी मैं बिना कोई मैच खेले ही चोटिल हो गए और
वेस्ट इंडीज सीरीज से बाहरहो गए .

शकील अहमद: कही इरफ़ान पठान नरेन्द्र मोदी से
बदला लेने के लिए IM में ना शामिल हो जाये .

अन्ना : मेरे पास अब तक नरेन्द्र
मोदी को सांप्रदायिक साबित करने कोई सबूत
नहीं था लेकिन अब मिल गया .

नितीश कुमार : हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो इरफ़ान
पठान को टीम में शामिल करे

सलमान खुर्शीद : नरेन्द्र मोदी केइस बयान से भारत
अफगानिस्तान रिश्तों में दरार आएगी (ध्यान
रहेकी इरफ़ान पठान मूल रूप से अफगानिस्तान के है )

अजय माकन : गुजरात ने तो राष्ट्रीय खेलो में एक
भी स्वर्ण नहीं जीता है रविन्द्र जडेजा और इरफ़ान
पठान हमारी देंन है.

अखिलेश यादव : लगता है की नरेन्द्र मोदी के हीकारण
गुजरात का यह शेर मेरे प्रदेश खिलाड़ी सुरेश रैना से
झगड़ा किया है . सोचिये जबनरेन्द् मोदी देश के
प्रधानमंत्री बनेंगे तो उत्तर प्रदेश क्या होगा?

मोदी जी रिपोर्टर से : बड़ा मजा आ रहा है . और सवाल
पूछो.....

Wednesday, 24 July 2013

रेतों के ढेर पर ईटों से रास्ते बना कर खुश हो जातें हैं... बच्चे मजदूरों के खिलोने नहीं मांगते...

रेतों के ढेर पर ईटों से रास्ते बना कर खुश हो जातें हैं...
बच्चे मजदूरों के खिलोने नहीं मांगते...

रातेँ चाँदनी अब सिर्फ गांवोँ मेँ होती है... शहर की रातेँ तो काली होती है !!

रातेँ चाँदनी अब सिर्फ गांवोँ मेँ होती है...
शहर की रातेँ तो काली होती है !!

Subhratri

हर मोड पर ठेका है, और सरकार कहती है, - ""शराब पीकर गाड़ी ना चलाये.."" हो रहा भारत निर्माण

हर मोड पर ठेका है,

और सरकार कहती है, -
""शराब पीकर गाड़ी ना चलाये..""
हो रहा भारत निर्माण

ए बुरे वक़्त तू इतना भी बवाल न मचा मेहमां बनकर आया है, मेहमां बनकर रह ।।

ए बुरे वक़्त तू इतना भी बवाल न मचा
मेहमां बनकर आया है, मेहमां बनकर रह ।।

Tuesday, 23 July 2013

हर एक नीति के लिए उनके पास एक मिसाल है . मेरी दादी ने ये किया, मेरे पिता ने वो किया और मेरे पर-दादा ने कुछ और किया . क्या ऐसे ही आप देश चलाते हैं?

हर एक नीति के लिए उनके पास एक मिसाल है . मेरी दादी ने ये किया, मेरे पिता ने वो किया और मेरे पर-दादा ने कुछ और किया . क्या ऐसे ही आप देश चलाते हैं?

जीवन को बहुत गंभीरता से न लें, आप इसमें से कभी जीवित नहीं निकल सकेंगे।

जीवन को बहुत गंभीरता से न लें, आप इसमें से
कभी जीवित नहीं निकल सकेंगे।

Monday, 22 July 2013

एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ

एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ

गुस्से के साइड इफ़ेक्ट  जीवन भर रुलाते है

गुस्से के साइड इफ़ेक्ट 
जीवन भर रुलाते है

बहुत कुछ किया जाना है और अभी ग्रैंड फिनाले बाकी है ..

हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों ,आस – पड़ोस की जगहों , बस्तीयों ,गावों, और स्कूलों से कर सकते हैं .

हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों ,आस – पड़ोस की जगहों , बस्तीयों ,गावों, और स्कूलों से कर सकते हैं .

वक्त के नाम पर कट जाती है सदिया, लेकिन वक़्त की अपनी कोई उम्र नहीं होती...

वक्त के नाम पर कट जाती है सदिया,
लेकिन वक़्त की अपनी कोई उम्र नहीं होती...

दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ , और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा .....

दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ ,
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा .....

Sunday, 21 July 2013

मैं "आईना" हूँ मेरी अपनी जवाबदारी है , जिसे कबूल न हो वो सामने से हट जाए l

मैं "आईना" हूँ मेरी अपनी जवाबदारी है ,
जिसे कबूल न हो वो सामने से हट जाए l

Saturday, 20 July 2013

तुम्हारा नाम, माँ -बाप ने रखा जो भी .. अब उसी नाम के काबिल, बनाईये खुद को

तुम्हारा नाम, माँ -बाप ने
रखा जो भी ..
अब उसी नाम के काबिल, बनाईये खुद को

तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं, ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे !

तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे !

" फुरसत तो बहुत थी , देश के लिए .... पर जब पेट भर गया ...... तो नींद सी आ गई .......!!.

" फुरसत तो बहुत थी , देश के लिए ....
पर जब पेट भर गया ......
तो नींद सी आ गई .......!!.

Friday, 19 July 2013

zindgi   ज़िन्दगी  nursery schools में  होने  वाली  उस  race की  तरह  है  जिसमे  आप  चम्मच  में  रखे  मार्बल  को  अपने  मुंह  में  दबा  कर  दौड़ते  हैं . अगर  मार्बल  गिर  जाये  तो  दौड़  में  first आने  का  कोई  अर्थ  नहीं  है .


मनोचिकित्सकों का कहना है की ........
अगर कोई इन्सान बहुत हंसता है , तोअंदर से
वो बहुत अकेला है
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूतदिखाता है
और रोता नही , तो वो अंदर से बहुत कमजोर है
अगर कोई जरा जरा सी बात पर रो देताहै
तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है
अगर कोई हर बात पर नाराज़ हो जाता है
तो वो अंदर से बहुत अकेला और जिन्दगी में
प्यार की कमी महसूस करता है
लोगों को समझने की कोशिश
कीजिये,जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती,
लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए
कितने खास हैं
हम सब एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं
जहाँ नकली नीबू को वेलकम ड्रिंक में
डाला जाता है और असली नीबू को हाथ धोने के
लिए फिंगर बाउल म

एक विजन रखो, बड़ा सोचो, Naysayers को इगनोर करो, कठोर परिश्रम करो और दुनिया को कुछ वापस दो…बदलो इस दुनिया को. क्योंकि अगर हम नहीं तो और कौन? ...